इच्छा है मेरी
नहीं चाहिए बड़ा सा बंगला, बस एक छोटा सा घर हो,
नहीं चाहिए गाड़ी, घोड़ा, बस साथ चलने वाला हमसफर हो,
नहीं चाहिए रोज पकवान, बस पेट भर रोटी खाने हो,
नहीं चाहिए सोना चांदी, बस काले मोती की माला हो,
बस इतनी सी ही, इच्छा है मेरी! इच्छा है मेरी!