क्षमा
तुम हमें क्षमा कर देना,
हम तुम्हें क्षमा कर देंगे।
बदले का कोई खेल नहीं है,
हम अनंत बयां कर देंगे।
क्षमा, आभूषण है वीरों का,
इससे घटता अहंकार है।
बाइबल, गीता, कुरान भी कहें,
क्षमादान ही महादान है।।
तुम हमें क्षमा कर देना,
हम तुम्हें क्षमा कर देंगे।
बदले का कोई खेल नहीं है,
हम अनंत बयां कर देंगे।
क्षमा, आभूषण है वीरों का,
इससे घटता अहंकार है।
बाइबल, गीता, कुरान भी कहें,
क्षमादान ही महादान है।।