Description
कुम्भ मेला हिन्दू धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक पर्व या कहें कि श्रद्धालुओं का सबसे बड़ा मेला होता है। कुम्भ मेला आस्था का पर्व है। कुम्भ मेले का हमारे हिन्दू धर्म में बहुत महत्व है, और जब भी इस मेले का आयोजन होता है संगम तट पर कुम्भ की डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु यहाँ एकत्रित होते हैं। यही कारण है कि कुम्भ मेले का आयोजन बहुत ही बड़े पैमाने पर धूमधाम से किया जाता है। यहाँ आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए सरकार उन्हें हर प्रकार की सुविधा भी मुहैया कराती है। यह विश्व का एकमात्र ऐसा धार्मिक मेला होता है जिसमें लोग स्वयं अपनी आस्था से आते हैं, उन्हें किसी भी प्रकार से निमंत्रण पत्र आदि नहीं प्रेषित किया जाता है। सदियों से आस्था और विश्वास की यह परम्परा चलती चली आ रही है।
About The Author
मृदुभाषी, प्रखर, दृढ़ संकल्प शक्ति के धनी विज्ञान के स्नातक एवं विधि में परास्नातक गोविन्द कुमार सक्सेना विगत कई वर्षों से उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएँ अर्पित कर रहे हैं। सेवा के अपने महत्वपूर्ण कार्यकाल की अवधि में इन्होंने ‘राज्य विधि अधिकारी’, स्थायीअधिवक्ता’, ‘अपरमुख्यस्थायी अधिवक्ता’, ‘अपर शासकीय अधिवक्ता-प्रथम’ के पदों पर रहते हुए उच्च न्यायालय में उत्तर प्रदेश सरकार का पक्ष रखते रहे थे।
Reviews
There are no reviews yet.