इजाजत
तेरी महफ़िल में आने की इजाजत देदे
ज़ाम आखों का है पीना इजाजत देदे
मैक़दे भूल गए हैं शहर के रिन्द तमाम
अपनी बस्ती में ठहरने की इजाजत देदे
अपने चाहने वालों पर जुर्म ना कर
बस एक नजर तसब्बुर की इजाजत देदे
तुझको देखा है तो जाना कि खुदा है काफ़िर
तुझको एक बार बस छूने की इजाजत देदे।
तुझको आंसू की तरह हमेशा छुपा कर रखूंगा
तुझको आखों में बसाने की इजाजत दे।