धीरे धीरे
दूरी भड़ रही है धीरे धीरे ।
तुम्हारी कमी होने की आदत भी हो रही है धीरे धीरे,
तुम्हारे आकर , चले जाने से क्या क्या हो रहा है, मेरी हालत बिगड़ रही है धीरे धीरे,
कैसे हुआ सब तुम्हरे आने से जाने तक, मै अब होश नहीं संभाल पा रहा ,
मेरी धड़कने रुक रही है धीरे धीरे
इसके उसके तुम्हरे सबके वादे बदलते जा रहे है, उम्मीद खत्म हो रही है धीरे धीरे,
सपने टूटते जा रहे है ,
सुबह हो रही है धीरे धीरे।