जिंदा हूं - ZorbaBooks

जिंदा हूं

मै तब भी जिंदा था अब भी जिंदा हू
उसकी मुस्कान देख लू एक बार इस इंतजार में जिंदा हू
तोहफे तो खूब मिलते होंगे उसे,खुसनसीब जो है
कभी सपनों में ही तोहफा दे दू,इस इंतजाम में जिंदा हूं
मिलन को प्यार बोले तो राख हू मै
यादों को संजोना ही प्यार है ,इस फिराक में जिंदा हूं।
दुनिया तो हसती ही है दूसरो के रोने पर
उसने होठ तक नहीं हिलाए ,इस एहसान में जिंदा हूं
ये कस्मे वादे तोड़ना छोटी बाते है,चलता है
उसने कसमें तो खाई थी, इस फरहान में जिंदा हू।

-देवेश 'अल्पज्ञ'

Comments are closed.

deveshminwa