बातें - ZorbaBooks

बातें

       -: बातें :- 

काश तू मेरी बाहों में होती,
तुमसे प्यारी बातें होती,
हाथों में हाथ होते,
आंखों में आँखे होती,
कलेजे से लगा लेता,
जब भी तू रोती,
तुम्हारे साथ ही रातें होती,
दिल से दिल तक बातें होती,
काश तू मेरी बाहों में होती,
तुमसे प्यारी बातें होती।

Comments are closed.

Saurabh jangid