अरे ओ CORONA…😅
अरे ओ CORONA…सुनो ना, अब तो पीछा छोड़दो ना
खुश होंगे तुम की सारे जहां पर हैं कब्जा तुम्हारा
ना किसी इंसान को इंसानियत का सहारा
बस इस बेहाल से हाल को अब संभाल भी दोना..
सुनोना ,अब तो पीछा छोड़ दो ना..।
बेमतलब सी छूटियोंसे बहुत तंग आ चुके हैं अब..
हां अगली बार सतर्क रहेंगे ये वादा करते हैं हम सब…
पर दाद तुम्हारे शक्तिशाली प्रभाव को
बस हमारी मांग तुम पूरी करोना
मेहमान समजकर माफ किया तुम्हे..
पर जिस गली से आए थे उसी गलीसे जाओना..
अरे ओ CORONA अब तो पीछा छोड़ दोना. ..