चिड़िया
पूछता है एक बालक
बोलोप्यारी चिड़िया रानी, मन को खूब लुभाती हो,
क्या मेरे घर के पिंजरे में रहना चाहती हो?
सुन कर बोली चिड़िया रानी, तुमसे मेरा कोई बैर नहीं,
पर मैं तो उड़ना चाहती हूं, पिंजरे में रहकर के अपनी आजादी खोना नही चाहती हूं।।
पूछता है एक बालक
बोलोप्यारी चिड़िया रानी, मन को खूब लुभाती हो,
क्या मेरे घर के पिंजरे में रहना चाहती हो?
सुन कर बोली चिड़िया रानी, तुमसे मेरा कोई बैर नहीं,
पर मैं तो उड़ना चाहती हूं, पिंजरे में रहकर के अपनी आजादी खोना नही चाहती हूं।।