रे पिंजरे के पंछी
साँसों में घुटन
बदन में चुभन
बंद आँखों से टपकता तीखा पानी
फ़िज़ा में सिहरन
रोये जैसे विरहन
डाल पर क्यों फीकी है चुनर धानी
दुखों का जमघट
जिंदगी हुयी मरघट
दीवारें भी करे बयाँ अपनी परेशानी
नए सपने तलाश
खुद को भी तराश
इन तन्हाईयों में कर कुछ मनमानी
सहमा-सहमा शहर
सिसकता हर पहर
हर पल आंधी हर रात यहाँ तूफानी
भूल जा वह मैखाना
घर हुआ कैदखाना
रोशनदान से झांकती मायूस जवानी
पिंजरे में हुआ कैद
जहाँ नहीं कोई वैद्य
रे पंछी भूल जा वह अम्बर असमानी