गुजरती तन्हाईयाँ तलाश करता हूँ
अजनबी लोगों की भीड़ में
गुजरती तन्हाईयाँ तलाश करता हूँ
सनसनाती हवा के झोंकों में
मचलती शहनाईयां तलाश करता हूँ
चेहरों की बेजुबान लकीरों में
गुमनाम खामोशियाँ तलाश करता हूँ
उजड़े मयखाने की दीवारों में
अनजान मदहोशियाँ तलाश करता हूँ
आसमां में पतंग उड़ाकर
अनछुई ऊंचाईयां तलाश करता हूँ
समंदर को निचोड़कर
असीम गहराईयां तलाश करता हूँ
बचपन के आँगन में
मासूम नादानियाँ तलाश करता हूँ
ढलती हुई साँझ में
दिन की निशानियां तलाश करता हू
अतीत के धूमिल पन्नों में
इश्क की परछाइयाँ तलाश करता हूँ
काल के कापाल पर बैठी
गुमसुम परेशानियां तलाश करता हूँ