नींद
नींदों से भी
लड़ने लगी हूं
आजकल
वो सुलाने आती हूं
और मैं चाहती हूं
उससे जी भर बात करुं
सुना दूं उसे
मन में उठने वाली
लहरों की आवाज
दुनियाभर के शिकवे-शिकायतो
की लगा दूं झडी उसके सामने
बहा दूं आंखों में उठने वाले
तुफान को उसके आगे
ले चले वो मुझे
एक ऐसी दुनिया में
अपने साथ
जहां भूला दूं
खुद को
दूर कर लूं
सब परेशानियों से खुद को
वो सुला ले मुझे
अपनी गोद में
और सुनाये मुझे
नींद में चलने वाले
सुंदर सपनों की अनोखी
अनजानी कहानियां
सुनहरे सपनों की आवाजाही की आहटे