मेरे अल्फाज - ZorbaBooks

मेरे अल्फाज

वो रोज जाती है

उसके घर की ओर

पर वापिस लौट आती है

घर के दरवाजे तक जाकर

वो भागती है फिर

उस अकेले शांत 

तालाब की ओर

जहां दोनों 

बैठकर 

उसमें कंकड़ फेंकते

ओर जिसका कंकड़ सबसे

दूर जाता

वो उसकी गोद में सिर रख

सोता 

ना जाने इस तरह 

उसने कितनी ही बार

उसे अपनी गोद में

सुलाकर

उसके बालों को सहलाया है

पर आज भी वो

वहां रोज आती है

उसके जाने के बाद भी

उसके दरवाजे तक जाकर

वापिस उसी तालाब की ओर

भागती है

क्यूंकि‌‌ कहां था उसने

जब  लौटकर आऊं तो 

यही मिलना 

 

 

 

Comments are closed.

हेमंत यादव