संघर्षों का मेला
जीवन संघर्षों का मेला है
देखने वाला इसे तू ही नहीं अकेला है
यहां संघर्ष सभी को करना है
वर्ना जीते जी आत्मग्लानि से मरना है
जान की बाजी लगाने वाला ये सर्कस का खेला है
जीवन संघर्षों का मेला है(1)
यहां हर कदमों पर सजी हुई है संघर्षों की दुकान
मोल भाव कर लेना न लेना है तुम्हारा काम
तरह तरह की आवाजें लगाता हर दुकानदार अलबेला है
जीवन संघर्षों का मेला है(2)
मेले में घुसे हुए हर एक को धक्का मुक्की सहना है
बस अपनों का हाथ थामकर पथ पर आगे बढ़ना है
रंग बिरंगा सजा धजा ये बहुत बड़ा ही मेला है
जीवन संघर्षों का मेला है(3)
इस मेले में गुम न हो तुम ऐसी पहचान बना लो
मनपसंद वस्तुएँ खरीद सको तुम ऐसी दौलत कमालो
परिस्थितियों से सीखभी लो जिनको तुमने मेले में झेला है
जीवन संघर्षों का मेला है
देखने वाला इसे तू ही नहीं अकेला है
जीवन संघर्षों का मेला है (4)