क्या से क्या हो गए। - ZorbaBooks

क्या से क्या हो गए।

जब से अलग अलग घर हो गए,

साथ रहने वाले अजनबी हो गए,

इमारत ऊंची और दिल छोटे हो गए,

एक थाली में खाने वाले मेहमान हो गए,

गांव में बीता जिनका बचपन,

वह शहर वासी हो गए,

एक ही माता-पिता के बच्चे,

अलग अलग हो गए।।

 

Comments are closed.