जीने की वजह हो तुम❤ - ZorbaBooks

जीने की वजह हो तुम❤

कैसे बोलू क्या हो तुम
कोई ख्वाब,
कोई सपना,
या हकीकत हो तुम।
अगर ख्वाब हो तो नही चाहता ये टूटे उम्र भर।
और हकीकत है तो 
पास हो कर भी साथ नही हो तुम। 
चलो जो भी हो
की
चलो जो भी हो,
मेरे चेहरे की खुशी हो तुम
मेरे आँखो की नमी हो तुम।
अब इससे ज्यादा कैसे बोलू क्या हो तुम
जिंदगी है तो जीने की वजह हो तुम।

 

Comments are closed.

Ankush Daheria