हम भी अब घर से निकल नहीं करते - ZorbaBooks

हम भी अब घर से निकल नहीं करते

 

राहों में अब वो मिला नहीं करते

हम भी अब घर से निकला नहीं करते

जिन्हें बोया था बड़े सिद्दतों से

बागों में अब वो फूल खिला नहीं करते ।

दुश्मनों से भी अब  हम गिला नहीं करते

ज़ख्म दिल का अब सिला नहीं करते

रक़ीब कहते हैं क़यामत है हर अदा तुम्हारी

पर उन बातों से अब हम जला नहीं करते ॥

 

-आशु चौधरी ''आशुतोष

Comments are closed.

Ashu Choudhary "Ashutosh