काश कुछ पलों को थाम सकते | - ZorbaBooks

काश कुछ पलों को थाम सकते |

काश की कुछ पलों को हम थाम सकते 

काश की कुछ साँसों का हम अहसास ले सकते 

क्या कहें और कैसे कहें  

दिल का हर राज़ बता नहीं सकते तुझे

क्यों की कुछ राज़ दिल के उस कोने में है

जहाँ हमने उन यादों को समेत रखा है  

जिन्हें हम खो नहीं सकते,

जिन्हें हम भुला नहीं सकते

काश की तेरा साथ, अपने साथ जोड़ सकते 

काश की कुछ पलों को हम थाम सकते  

काश की कुछ साँसों का हम अहसास ले सकते

Leave a Reply

Dinesh Rautela