बस दो कदम साथ चल दो | - ZorbaBooks

बस दो कदम साथ चल दो |

इस चेहरे पर मुस्कान लौट आएगी 

बस दो कदम साथ चल दो  

आँखों से गायब नींद वापस आ जायेगी 

बस दो कदम साथ चल दो  

बेरंग हो रही ज़िन्दगी में फिर से रंग आ जायेंगे

बस दो कदम साथ चल दो  

तेरे सपने को अपना मकसद बना लेंगे 

बस दो कदम साथ चल दो 

अनजानी राहों पर चल देंगे तेरे संग

बस दो कदम साथ चल दो  

ना होकर भी तेरे ही रहेंगे  

बस दो कदम साथ चल दो 

Leave a Reply

Dinesh Rautela