इतना झूठा सरकार हुआ है ऐसा पहली बार हुआ है
ऐसा पहली बार हुआ है पढ़ा लिखा बेकार हुआ है
नौकरी छोड़ खिलौना बेचने को भारत का युवा तैयार हुआ है अर्थव्यवस्था बाप बाप चिल्ला रहा है
और इतना झूठा सरकार हुआ है
जो जनता की सेवा को बनाया था( रेल, एयरलाइन्स )
उसको भाड़े पर लगा झोला उठाकर भागने को तैयार हुआ है ऐसा भी सरकार हुआ है
जो शिक्षा नीति बनाता है सपने खूब दिखाता है
रोजगार से हटाकर खिलौना बेचवाता है
फिर भी जनता को प्यार हुआ है ऐसा पहली बार हुआ है
यादव गाय पालेगा, कोई खिलौना बेचेगा,
किसान किसानी करेगा, नाहक में सवर्ण का परिवार मरेगा
क्यों – जो कभी खेत का आर न देखा मजबूरी का मारना देखा
सोचो कैसे परिवार चलाओगे, कुछ के लिए तो मंदिर तैयार हुआ है आज पूरा देश बीमार हुआ है
फिर भी जनता को प्यार हुआ है ऐसा पहली बार हुआ है 🌹
समाजी :-डॉ. राजमणि नंदन
संपर्क -9006592705