किताब का परिचय - ZorbaBooks

किताब का परिचय

नमस्कार मैं इस पुस्तक का मैं लेखक हूॅं पुस्तक का नाम तुम्हें पाना तो मुश्किल है पर तुम्हें खोना नहीं आता ‌ हैं।। मैं लेखक होने के नाते इस किताब के बारे मे जानकारी देना चाहूंगा। जिससे कि यह आपके लिए पढ़ने में सरल हो। इसमें बहुत कविताएं और शायरीयों का संगम हैं जिसे हम आगे जानेंगे :-

इसमें कविता और शायरी का संगम है जो कि कविता के बाद उसके मुताबिक शायरी क्रमबद्ध रूप से सजाया गया है।

इसमें प्रेम, भक्ति कविताएं और शायरी पर प्रकाश डाला गया है जिसमें अधिक संख्याओं में प्रेम वाली शायरी और कविता होगी।जो सभी के मन की सत्यता को परखेगा। ज्यादा प्रेम कविता और शायरी होने के कारण यह काव्य संग्रह प्रेम के लिए ही समर्पित हैं।

यह किताब को इस प्रकार बनाया गया है कि कोई भी वर्ग के बच्चे इसे आसानी से पढ़ सकेंगे। यानी इस संग्रह में बहुत ही आसान भाषा के शब्द को रखा गया है जिसके कारण इसे कोई भी आसानी से समझ सकेंगे।

यह किताब में स्टूडेंट की हक़ीक़त के बारे में भी कुछ लिखा है। जो कोई इस चैप्टर को पढ़ेगा तो प्रेरणा के साथ-साथ उनकी मानसिक शक्ति भी मजबूत होगी। यदि इस किताब में किसी भी प्रकार कि मुद्रण त्रुटि रह गई हो तो मुझे बताए तथा किताब कैसा लगा यह भी मुझे बताए ।

इस किताब के परिचय पढ़ने के बाद आपकी किताब के बारे में पता चल गया होगा अब लगता है कि आप किताब पढ़ें बिना नहीं रह पाएंगे आप का हमारे संग्रह के पहले अध्याय परिचय पढ़ने के लिए धन्यवाद..!

Leave a Reply

Himanshu Kumar jha
Bihar