मैंन पापा से बड़ा संसार ना मांगूंगा - ZorbaBooks

मैंन पापा से बड़ा संसार ना मांगूंगा

मैंन पापा से बड़ा संसार ना मांगूंगा। माँ ने तो जीवन दिया पर पापा से बड़ा जीवन सिखाने वाला न मांगूंगा। मेरी हर बात को मानने वाला मांगुगा पैसा भी नहीं हो पर “हां बेटा है” यह कहने वाला भगवान मांगूंगा

पैरो के चप्पल घिस गए पर मेरे चप्पल में थोरी सी भी कट लग जाए कल दिला दूंगा ऐसे बोल के जाते हैं अपना तो केयर छोरो अपने शरीर का भी नहीं कर पाते हैं। पापा तो बहुत दिनों से बिमार है पर डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं क्या करु बस कल मुझे थोरी सर्दी ही हुई थी वो मुझे डॉक्टर से दिखाकर आऐ हैं।कितना कष्ट से पापा ने हमें पाला है।

लाख तकलीफ़ हो उसे वो मुझसे नहीं बतलाते हैं। पापा तो हैं प्यारे मुस्किलोऔ से मुझे भी निकालते आऐ। है। खाना खाने आता हूं तब घर की दिक्कत समझ आती है थाली में रोटी प्याज का चटनी देख कर जिंदगी का दुख समझ आता है पापा क्या करते हैं मेरे लिए वो मुझे रोटी चटनी बतलाती है। पापा तो महान हैं रोटी चटनी मे मुझे भी अपने साथ बिठाकर 5 स्टार जैसा टेस्ट बनाते हैं। पापा तो हैं जनाब मुस्किल से भी मुस्किल बक्त को मेरे सामने हंस हंस कर बिताते हैं

पापा संसार हैं पापा मेरी पहचान हैं पापा मेरे शिक्षा का आधार हैं पापा मेरे सफलता का वरदान हैं ।पापा मेरे कुशलता कि पहचान है।पापा मेरे लिए भगवान से भी ज्यादा महान है पापा ।

Leave a Reply

Himanshu Kumar jha
Bihar