My Patriotic Aawaz आज़ादी
आज़ादी कहने को तो एक आम शब्द है
मगर हर जीव की जिंदगी में ये बहुत जरूरी है
आज़ादी यूं तो बहुत जरूरी है
मगर इसकी असली कीमत वही जानता है
जिसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ा है
आज़ादी हमारे खयालों और विचारों को मजबूती देती है
आज़ादी हमारे ख्यालों और विचारों को नई दिशा देती है
आज़ादी हमें अपने विचारों पर चलने का हक देती है
आज़ादी हर किसी का जन्म सिद्ध अधिकार है
आज़ादी हर इंसान का अहम हथियार है
आज़ादी नहीं मिली है हाथ की लकीरों से
आज़ादी दिलाई है हमें शहीद हुए उन वीरों ने
भुलाना नहीं उन्हें जिन्होंने है बलिदान दिया
भुलाना नहीं उन्हें जिन्होंने आज़ाद हमारा हिंदुस्तान किया
जय हिंद जय भारत
Comments
Felt something? How about posting a comment below...
Well done bro
I really like it
💚
Bahut Hi Badhiya 👏