निशानी
मेरे शहर की यारों अब यही कहानी है
टूटी हुई कस्ती और ठहरा हुआ पानी है
एक फूल किताबो में है जो अब सुख चुका है
पर कुछ याद नही आ रहा यह किसकी निशानी है।
जो तू रात में तकिये के नीचे रख कर सोता है
बता ऐ दोस्त यह तश्वीर कितनी पुरानी है
ये जिसके इस्तेकबाल में सारा शहर है मसरूफ
पता तो करो यारों …..यह किस देश की रानी है