क्षमा - ZorbaBooks

क्षमा

तुम हमें क्षमा कर देना,

हम तुम्हें क्षमा कर देंगे।

बदले का कोई खेल नहीं है,

हम अनंत बयां कर देंगे।

क्षमा, आभूषण है वीरों का,

इससे घटता अहंकार है।

बाइबल, गीता, कुरान भी कहें, 

क्षमादान ही महादान है।।

Comments are closed.

Parisa Gupta