जलते हैं लोग मुस्कान पर
जल जाते हैं लोग मुस्कान पर क्योंकि कभी दर्द सिखाया नहीं मैंने,
जिंदगी ने जो दिया जिंदगी ने वो कुबूल किया कभी फरमाइश नहीं की मैंने,
हो सकता है मुश्किल मुझे समझ पाना क्योंकि जीने का अलग अंदाज है मेरा,
माना कि बहुत कुछ हासिल नहीं किया पर खुशी इस बात की है कि किसी के भरोसे का विश्वासघात नहीं किया।।