लड़ाइ आज भी जारी है - ZorbaBooks

लड़ाइ आज भी जारी है

लड़ाइ आज भी जारी है, सब पैसे की बीमारी है l

सत्ते की मारामारी है, घरों की बेकरी है l

बस सब पर पैसा भरी है ll

अब न बची कहीं खुद्दरि है, सब पैसे की बीमारी है l

राम नाम का जाप तो है, पर पैसा उससे भी भारी है l

लड़ाइ आज भी जारी है, लड़ाइ आज भी जारी है ll

पैसा सच पर भारी है l

पैसा सब पर भारी है ll

Comments are closed.

Parisa Gupta