कुछ तो होती है कविता - ZorbaBooks

कुछ तो होती है कविता

मौसम सी होती है कविता,

कहना चाहती बात फसल सी।

जो पुष्प आए एक मौसम तो,

करो  प्रतीक्षा अगले मौसम की।।

Comments are closed.