..ऐसा मत कर... - ZorbaBooks

..ऐसा मत कर…

सुन, तू मेरे बारे में इतना सोचा मत कर

दूर से मुझे यूँ देर तक देखा मत कर….

इतने वक्त बाद भी यकीन है या नहीं तुझ पर

मेरे पास आकर ऐसी बातें पूछा मत कर….

तू तो भूल जाता है हर लिहाज़, हर रिवाज़

जो मै टोकूं तुझे, तो मुझे रोका मत कर….

नीयत मेरी भी बिगड़ जाए, मैं भी बहक जाऊँ कही

देख तू मुझे इश्क इतना मत कर…..

आना, प्यार जताना, फिर उठ के चले जाना

मैं चाहे कुछ न कहूँ, पर समझ, ऐसा मत कर….

Comments are closed.

Prerna Pujari