युवा - ZorbaBooks

युवा

युवा

युवा हो तो युवा की तरह दिखना भी जरूरी है, क्रांति की भावना मन में पलना भी जरूरी है ,विद्रोह भरी जिंदगी होनी भी जरूरी है , है मृत्य वह युवा जो शांत हो जाते हैं हां में हां भरते हैं झूठ को सच बनाते हैं, कोई गलत हो तो विद्रोह करो, पद की उससे मत डरो, क्रांति का गरम खून खोलना भी जरूरी है, युवा हो तो युवा की तरह दिखना भी जरूरी है

मैं नहीं कहता कि हाथ में शस्त्र उठा लो तुम, इस सुंदर जगत को युद्ध का मैदान बना दो तुम, शस्त्र से बड़ा शास्त्र होता है,गलत को गलत और सही को सही कहना जरूरी है युवा हो तो युवा की तरह दिखना जरूरी है

क्लास में बैठे मृत्यु शव मत बन जाओ , अगल-बगल बैठे मित्रों से प्रतिस्पर्धा की होड़ लगाओ, अरे होड़ लगे जब जिंदगी में तो सबसे ऊपर अपना नाम करना भी जरूरी है , युवा हो तो युवा दिखने भी जरूरी है

रण में ,जल में ,आकाश और भू तल में, निज हित, अनहित, जीवन मृत्यु के चक्कर में, सुभाष, भगत सिंह और सुखदेव बनाना भी जरूरी है , युवा हो तो युवा दिखाना भी जरूरी है

प्रियांशु सिंह

Comments

Felt something? How about posting a comment below...

  1. Subhash kaun hai. Maine to RAJGURU ka nam bhagat singh aur sukhdev suna aur padha hai… Jai mahakal 😊

  2. priyanshurajput3005 says:

    Subhash Chandra Bose ji

  3. priyanshurajput3005 says:

    Kavita kese hai

Leave a Reply

Priyanshu singh
Uttar Pradesh