उसे अब छोड़ना..!
हाँ….
अब उसे छोड़ना है…
जानता हूँ !
आज नहीं तो
कल ये होना है….
जानता हूँ !
एक हसीन किस्से के
आखिरी पन्ने पर हूँ मैं!
अब ये पन्ना मोड़ना है…
जानता हूँ !
जिस दिल को जोड़ने
मे सालों लगाए हैं!
उसे फिर तोड़ना है….
जानता हूँ!
मैंने तुम्हारी हर बात मानी
है आजतक!
तुम मेरी एक बात मानोगी
जरूर!
आ जाओ मेरे पास !
ये दिल तुम्हें चाहता है
लो मानता हूँ मैं!