वो जमाना भी बित गया....... - ZorbaBooks

वो जमाना भी बित गया…….

वो जमाना बित गया ..
जब हम आंखों से गिरी हर पलख कों ..
अपने हात पर सजाकर…
हल्की सी फूंकपर….
इबादत की तौर पर ….
आपको मांगा करते थे..
पर जनाब ..
आज तो  बस आपके उन्हीं जख्मभरी यादोंको 
याद कर ..वहीं आंखे…
आसूंओंका सहारा लेना पसंद करतीं हैं ।

🖤Shravani.L

Comments are closed.

Shravani Prakash Lingade