चिड़िया
चिड़िया थी एक आंगन में
पाबंदी उसे पर हजारों थी,
उडना वह भी चाहती थी मगर,
समाज में कैंचीयां हजारों थी,
“तू उड़ने की कोशिश तो कर
हम तेरे पंख काटने को बैठे हैं
तू थोड़ा बाहर तो निकल
हम ताने मारने को बैठे हैं”
यह मत कर वह मत कर
इज्जत घर की मिट्टी में मिल जाएगी,
आंगन घर का सूना हो जाएगा
जिस दिन वह चिड़िया हार मानकर नीचे गिर जाएगी…
एक ही सपना था उसे चिड़िया का
कि वह भी उन कबूतरों की तरह
नील खुले आसमान में उड़ पाएगी।
Comments
Felt something? How about posting a comment below...
Bhot bhot bhot badiya 😄👍 ese hi continue kr