रक्षाबंधन - ZorbaBooks

रक्षाबंधन

सालभर इंतजार के बाद, आता भाई बहनों का प्यारा-सा राखी का त्योहार,

सबसे खास महत्व है इसका, बहना बनाती इसे यादगार।

खुशियों से भरा रहता घर द्वार, आता जब राखी का त्योहार।

तिलक लगा माथे पर, बांधती कलाई पर रेशम के धागे,

खुदा से बस इक दुआ मांगती, भ्राता उसका रहे सलामत,

न आए उनपर कोई बाधा, खुशियां उनको मिले अपार,

भाई भी रक्षा का वचन देकर, देता ढेर सारा प्यार।

एक दूसरे को मिठाई खिला, करते खुशियों का इजहार,

ऐसा है हमारा रक्षाबंधन का त्योहार।

Leave a Reply

Sristi Mishra
Bihar