पैसा ही पैसा
जन्म से लेकर अंत तक बस पैसा ही पैसा
जन्म के लिया डॉक्टर ने सिझर कर्वाके पैसा
खिलोना हो या दूध, या हो दवा, दिया मां बाप ने पैसा ही पैसा
कपडा हो या रोटी, खर्चा पैसा ही पैसा.
शिक्षण के नाम पर तो डोनेशन से फीस तक, किताब से पेन पेन्सिल तक, पैसा ही पैसा.
पढाई का खर्चा बढता ही गया….. बधता ही गया.
कॉलेज का तो पूछो ही मत, बेचारे आधा पेट रहकर किया खर्चा,
पैसा ही पैसा.
अब बारी थी मेरी. मकसद वही था.
पैसा ही पैसा.
माँ बाप तो नही रहे, लेकीन बिबी बेटे का आऊर मेरा खर्चा
बस पैसा ही पैसा.
घर खरीदा, गाडी खरेदी, बस पैसा ही पैसा
घुमे फिरे पैसा ही पैसा
अब बुढापे का सहारा मेरा बेटा
उसके लिये भी वही करना है
लाना है पैसा ही पैसा
पैसा ही जिंदगी है , हो पैसा तो रिषते है, पैसा हो तो सब अपने है.
इसीलिये कमाते राहो
पैसा ही पैसा