शिव - ZorbaBooks

शिव

शिव है तो सब है

शिव बिना कौन कब है

शिव से ही श्वास है

शिव ही एकमात्र विश्वास है

शिव ही शुरुआत है

अनंत काल तक शिव की ही बात है

शिव से ही संसार है

दिन है शिव और शिव ही रात है

शिव ही सत्य, शिव ही निराला

शिव है अमृत का प्याला

शिव ही दया , शिव ही प्यार है

शिव ही मेरे जीवन का सार है

Leave a Reply

sumeghasharma1