मिट गए वतन के लिए,याद रखो उन वीरों को..
मिट गए वतन के लिए
याद रखो उन वीरों को,
फाँसी का फंदा चूंम लिया था
तोड़ गुलामी की जंजीरों को,देश को दे दी लालिमा
अपने लहू के रंग से,
तिरंगा लहराया था जिन्होनें
एक अद्भूत ढंग से,
जिसे कहते हैं,हम अपना
जिसपर हमें अभिमान हैं,
जिते है आजाद भारत में
ये उनका ही बलिदान हैं,
हिन्दू पूजे मंदिर ,मुस्लिम पूजे मस्जिद
अरे उन्हें क्यूँ नहीं पूजते जिन्होंने,
देश पर दे दी जान
समय एक मुसाफिर गजरता रहेगा,
सारा जहां आपको याद करता रहेगा
शहीद भगत सिंह जैसे प्रणह्रद पर,
प्यार हमेशा उमड़ता रहेगा।।