अलविदा कहना💔
आयेंगे तो कई मुसाफिर
जिंदगी में रुक जाने को।
करेंगे वो वादे कई
जिंदगी में निभाने को।
तुमको लगेगा कि शायद
वो मंजिल है तुम्हारी।
भूल ना जाना
कि मुसाफिर है वो।
राज़ ना बताना उनको
अपनी कमजोरी दिखाने को।
जाते-जाते वो दर्द दे जाएंगे
यकीन मानो वो एक दिन तुम्हे भूल जाएँगे।
उनका होने के लिये
खुद को ना बदल देना।
वो तो मुसाफिर है
उन्हे अलविदा कहना और
जाने देना।