आहट - ZorbaBooks

आहट

जिन्दगी मौत से बड़ी है दोस्तों 

हर मुश्किलों से लड़ी है दोस्तों।

हार और जीत की कहानी लिये 

हर एक के सामने खड़ी है दोस्तों।

जो भी लम्हे मिलें खुल के जी लो जरा

कुछ भी रखा नहीं इक खुशी के सिवा।

कुछ जियें इस तरह इक कहानी बने 

देह ना भी रहे तो भी जिन्दां रहें।

Comments are closed.