Description
A story book for children in Hindi
यह कहानी एक आलसी किसान की है , जो तीन सींगों वाले गधे के चमत्कार से मेहनत करना सीख जाता है । यह कहानी पढ़ने में रोचक , चित्रों से सुसज्जित तथा नैतिक मूल्यों को दर्शाती है ।
लेखक के बारे में
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जन्म हुआ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से बायोलॉजी ग्रुप से बी.एस.सी. व बी.एड. की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात ‘बेसिक शिक्षा परिषद ‘ उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्य किया ।
बचपन से चंपक , चाचा चौधरी , नंदन जैसी पुस्तकों में इनकी रुचि ने लेखन की ओर अग्रसारित किया । छात्रों व स्वयं के दो
बच्चों को कहानियां पढ़ने हेतु प्रोत्साहित करते हुए हिन्दी भाषा से सुसज्जित पुस्तक “ तीन सींगों वाला गधा “ का सृजन किया जो
मनोरंजन , नैतिक ज्ञान व चित्रों से भरपूर है ।
Reviews
There are no reviews yet.