Description
इंसानी जज़बातो मे सबसे खूबसूरत जज़्बात प्रेम का है। प्रेम के कई रंग हैं और हर रंग के अपने अलग अहसास हैं। इन एहसासों की संवेदना सदियो से बिना किसी बदलाव के इंसानी जीवन मे अविरल सकून की धारा बन कर बहती रही है। यह अहसास आज के गहमा गहमी भरे व्यस्त जीवन मे हंसाती है रुलाती है सहलाती है और कुछ भी कर जाने का जुनून पैदा करती है। इंसानी जीवन मे तरह तरह से उतार और चढ़ाव पैदा करने वाले इन्ही प्रेम के खूबसूरत रंगो को अपनी कलम से चंद अल्फ़ाजों मे कलमबद्ध किया है।
लेखक
Hriday Ke Dharatal Par
अरिता नन्द इलाहाबाद यूनिवरसिटि से स्नातक हैं और शौकिया तौर पर कविताएं लिखती रही हैं। अब अपनी कविताओं के संग्रह मे से कुछ को एक माला मे पिरो कर इस आशा के साथ प्रस्तुत किया हैं कि ये आपके व्यस्त जीवन मे जज़बातो कि ठंडी बयार लाएगी।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Reviews
There are no reviews yet.