Description
Kya Baat Hai (क्या बात है) – book of poems in Hindi by Arunendra, contains a handpicked collection of a moving poems, divine shayri, gazal and najam. All of them have been selected after careful vetting by fellow poets. This poetry book in Hindi has been written by a young, professional poet. Here is a sample of his poetry in Kya Baat Hai (क्या बात है) :
सफ़ेद दूध में कुछ चाय पत्तियां गिरी तो रंग सांवला हो गया,
एक भोला भाला सा लड़का तुमसे मिला तो बावला हो गया!
The author- arunendra kumar poet, talks about his reasons to publish a book in this video.
His book publishing experience with Zorba Books in the video
Reveals how self-publishing his poetry book was a well thought out strategy in this video.
लेखक के बारे में
इंजीनियरिंग की पढाई के बाद प्राइवेट नौकरी करनी शुरू की और कभी अचानक से एक रात लिखने का ख्याल आया और यही कोई पिछले साल ( फ़रवरी 2018 ) में लिखना शुरू किया!
उसके बाद तो मानो हर रोज बस लिखने का जूनून सवार हो गया! यह किताब विवेक जाखड़ की सहायता के बिना कभी पूरी नहीं हो पाती! आज मैं जिस भी मुकाम तक पंहुचा हूँ इसमें उनका सहयोग बहुत बड़ा रहा है!
और एक सलाम उन माँ पापा को जिन्होंने हर मोड़ पर साथ दिया मेरा! “अक्सर घर देर से आता था और तब तक माँ सो गई रहती थी, जब किचन में कुछ खाने के लिए ढूंढने जाता तो माँ की आवाज आती थी, दूध गर्म करके रखा हुआ है पी लेना!”
एक छोटा सा परिवार है मेरा इंस्टाग्राम पर उन लोगो ने बहुत उत्साह बढ़ाया है और काफी कुछ सीखने को भी मिला!
बस चाहे जो भी हो जाये प्यार बनाये रखियेगा!
Abhilash Chaudhary –
Mashallah! Alfaaz hii ni hai iske liye toh❤
pooja –
kya bat h sr
Angel rkp –
Alfazo ko hotho se sune to aur bhi sunahre lgte h..
Gazal-e-gulzar… Ho mahfil me to.. Alfaaz bhi sawar uthate h…
… Wallah! Bejubaan sa kr diya is zuban ko…
Tarun –
Bht sundar