Description
इस कविता के माध्यम से मैं यह बताना चाहता हूं कि हर एक युवाओ के मन की कहानी । जब कोई लड़का जब कोई लड़की से बेइंतहा प्यार करता है तो उसने उस लड़की के बारे में क्या सोचा और किस किस से उसकी तुलना की। इसके साथ साथ माँ और पुत्र के प्रेम को बहुत अच्छी तरह से इस पुस्तक मे अंकित किया गया हैं। और पुस्तक के माध्य मे कुछ इस प्रकार के कविताओ का संग्रह हैं। जिसे खास कर छात्र के लिए बनाया गया हैं। इस पुस्तक को पढ़कर वह अपने जिम्मेदारी के साथ साथ कर्तव्य का अनुसरण करेंगे और यह पुस्तक उनके लक्ष्य के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेंगी ।
About the Author
मेरा नाम हिमांशुकुमार झा हैं। मेरे पिता का नाम पुरूषोत्तम झा हैं, मैं 12वीं का छात्र भी हूं। मैं बिहार राज्य के सुपौल जिला के छोटे से गांव कमलपुर का रहने वाला हूं। ये मेरी पहली किताब हैं। जिसे मैंने कल्पनाओ से भर कर रचा हैं।
Discover more from ZorbaBooks
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Reviews
There are no reviews yet.